शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होने के साथ ही मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजधानी भोपाल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की एक और मरीज मिली है। साकेत नगर में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
महिला को मई के पहले हफ्ते में कोरोना हुआ था। संक्रमित होने से पहले उसे टीके की पहली डोज लग चुकी थी। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें ः MP में डेल्टा प्लस वेरिएंट से एक और मौत, आंकड़ा बढ़कर 2 हुआ
आपको बता दें प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2 की अब तक मौत हो चुकी है। डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आते ही प्रदेश में सरकार चौकन्नी हो गई है। डेल्टा प्लस वेरिएंट और तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां प्रदेश में शुरु कर दी गई है।
केन्द्र ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश सहित 3 राज्यों में अलर्ट जारी किया। मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और केरल में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें ः दो मौत के बाद एमपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट और तीसरी लहर की तैयारियां शुरु, अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने ली बैठक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक