रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का मौजूदा वक्त काफी भयावह हो चला है. राजधानी रायपुर की स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कहीं मरीज हैं, तो वो रायपुर में हैं. जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सितंबर के शुरुआत से कोरोना अपने चरम पर रहेगा और हुआ भी ठीक ऐसा ही है. अब रोजाना राज्य में 2 हजार के पार मरीज मिल रहे हैं. कल रायपुर में करीब एक हजार मरीज मिले थे.

राजधानी में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक मात्र उपाय लॉकडाउन है. जिससे कोरोना के चैन को रोका जा सकता है. लेकिन रायपुर में लॉकडाउन की अटकलों को कलेक्टर भारती दासन ने खारिज कर दिया है. इस तरह सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहें झूठी हैं.

कलेक्टर एस भारती दासन ने कहा कि फिलहाल रायपुर में लॉकडाउन को लेकर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया गया है. इसके साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन को हटाने पर भी कोई विचार नहीं की गई है. इसलिए रविवार को जारी पूर्ण लॉकडाउन का नियम यथावत लागू रहेगा.

बता दें कि राजनांदगांव में कलेक्टर ने 4 सितंबर से एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. यही वजह है कि रायपुर में भी लॉकडाउन लगाने को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहें फैल रही थी कि यहां भी एक सप्ताह का लॉकडाउन लग सकता है.

गौरतलब है कि अकेले रायपुर में 12 हजार 978 कोरोना के मरीज है. जिसमें से 5479 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है. जबकि 7344 एक्टिव मरीज है. जिले में अब तक 155 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार 683 पहुंच गई है. जिसमें से 18 हजार 220 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है. जबकि 17 हजार 164 एक्टिव मरीज है. वहीं राज्य में 299 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.