कुमार इंदर, जबलपुर। सफर के दौरान ट्रेन में भोजन करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर जरूरी है। आप जो खाना खा रहे हैं वो गुणवत्तायुक्त हो इसकी कोई गारंटी नहीं है। खाद्य विभाग की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है। विभाग ने छापेमारी की तो बिना लाइसेंस और गुणवत्ताहीन भोजन सप्लाई का मामला सामने आया है। इसके पहले भी छापेमारी में घटिया भोजन सामग्री परोसने की बात सामने आई थी।

खाद्य विभाग ने फिर कैंट इलाके में शीला टॉकीज के पास छापा मारा है। अवैध रुप से ट्रेनों में खाने की सप्लाई कर रहे थे। ट्रेनों में पनीर की सब्जी, पुलाव, रोटी और सब्जी सप्लाई करते थे। एक मकान में बिना लाइसेंस के सामान तैयार और पैक किया जा रहा था। सूचना के आधार पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। बता दें कि कल भी दूसरे इलाके में खाद्य विभाग ने छापेमारी की थी।

पत्रकार पर जानलेवा हमला: खबर छपने से बौखलाया कुख्यात गैंगस्टर, साथियों के साथ मिलकर की मारपीट

भाजपा नेता सट्टा कांड में TI पर गिरी गाज: DCP ने किया सस्पेंड, कई पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H