Bhadrapada 2025: भाद्रपद माह, जिसे भादो भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में बेहद पवित्र और खास माना जाता है. यह महीना भगवान कृष्ण, भगवान गणेश और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है. मान्यता है कि इस महीने में आने वाले कुछ व्रत पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम, विश्वास और सामंजस्य को बढ़ाते हैं. इस बार भाद्रपद मास 7 सितंबर तक रहेगा.
Also Read This: हर मांगलिक दोष नहीं होता अशुभ, जानिए कब देता है शुभ फल

Bhadrapada 2025
कजरी तीज – 12 अगस्त (Bhadrapada 2025)
भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. माना जाता है कि यह व्रत पति की लंबी उम्र, घर में सुख-समृद्धि और रिश्तों में मधुरता के लिए बेहद शुभ है.
Also Read This: संकट से मुक्ति का अचूक उपाय, हनुमान जी दिलाएंगे बाधाओं से मुक्ति
हरतालिका तीज – 26 अगस्त (Bhadrapada 2025)
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. यह व्रत कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए और विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखती हैं. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और प्रेम बढ़ता है.
राधा अष्टमी – 31 अगस्त (Bhadrapada 2025)
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन राधा रानी की पूजा और व्रत करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, सौहार्द और खुशहाली बनी रहती है. राधा-कृष्ण की आराधना से रिश्तों में गहराई और आत्मीयता बढ़ती है.
Also Read This: प्रसाद के बिना पूजा क्यों होती है अधूरी? जानिए इसके महत्व और बरकत का रहस्य
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें