भागलपुर। शहर के घोघा थाना क्षेत्र स्थित पन्नूचक गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ईंट-भट्ठा मालिक ने कुख्यात अपराधी टिभा मंडल पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। गंभीर रूप से घायल टिभा को पहले मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले टिभा ने भट्ठा मालिक के पिता से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी।

रंगदारी लेने पहुंचा, विवाद के बीच चली गोलियां

मंगलवार करीब 11 बजे टिभा मंडल ईंट-भट्ठा पर कथित रूप से रंगदारी की रकम लेने पहुंचा। इसी दौरान उसकी भट्ठा मालिक विजय यादव से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर विजय यादव ने फायरिंग कर दी। एक गोली टिभा के पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई जबकि तीन गोलियां शरीर के अन्य हिस्सों में लगीं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

सूचना मिलते ही घोघा पुलिस और कहलगांव डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी विजय यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

टिभा मंडल पर कई आपराधिक मामले दर्ज

30 वर्षीय टिभा मंडल नवगछिया इलाके के सक्रिय सुपारी किलर गैंग से जुड़ा माना जाता है। उसके खिलाफ फिरौती, हत्या और अपराध की अन्य धाराओं में पांच से अधिक केस दर्ज हैं। अपराध की दुनिया में उसकी शुरुआत करीब 12 वर्ष पहले अपने चचेरे भाई की हत्या से हुई थी।