भागलपुर। जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र से एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दिग्घी गांव निवासी राजाराम कुमार की पत्नी राधिका (22) के रूप में हुई है। राधिका की शादी महज छह महीने पहले बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय तांती की बेटी के रूप में हुई थी।
शादी के बाद शुरू हुई दहेज की मांग
मृतका के पिता अजय तांती ने बताया कि उन्होंने शादी में अपनी क्षमता अनुसार दो लाख रुपये नकद, एक बाइक और अन्य घरेलू सामान दहेज में दिया था। इसके बावजूद शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी गई।
जहर देकर हत्या का आरोप
मृतका की मां नीलम देवी ने आरोप लगाया कि करीब एक माह पहले राधिका के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया गया और जबरन चूहा मारने की दवा खिला दी गई। हालत बिगड़ने पर उसे अमरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ससुराल पक्ष सूचना दिए बिना फरार हो गया।
इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने राधिका को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जहर सेवन से मौत की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर बरारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


