भागलपुर। जिले में इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में केंद्र अधीक्षकों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा संचालन, सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
59 परीक्षा केंद्र, सदर में सबसे अधिक
इस वर्ष भागलपुर जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सदर अनुमंडल में 40, नवगछिया अनुमंडल में 10 तथा कहलगांव अनुमंडल में 9 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
प्रवेश समय तय, देर से एंट्री नहीं
पहली पाली की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक तथा दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। निर्धारित समय के बाद प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
मोबाइल, जूता और मशीनों पर रोक
परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक को छोड़कर किसी भी अधिकारी, कर्मी या परीक्षार्थी को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा केंद्र परिसर में फोटोस्टेट, कॉपीयर और डुप्लीकेटर मशीनों का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा।
नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
किसी भी आपात स्थिति या शिकायत के समाधान के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। इसकी जिम्मेदारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी वंदना कुमारी को सौंपी गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


