भागलपुर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में टिका पोस्ट पर आतंकियों से मुठभेड़ में भागलपुर (बिहार) के जवान अंकित यादव (35) शहीद हो गए। मंगलवार रात अचानक हुई फायरिंग में आतंकियों की गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हुए। पहले AIP-06 और फिर देवी पोस्ट लाकर बटालियन के RMO ने ढाई घंटे इलाज किया, लेकिन बुधवार सुबह 6:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सेना ने सुबह 10 बजे बड़े भाई निरंजन यादव को शहादत की सूचना दी।
चापर गांव के रहने वाले थे
अंकित यादव रंगरा प्रखंड के चापर गांव के रहने वाले थे। गांव में बाढ़ का पानी भरा होने से घर के बाहर टेंट लगाया गया है, जहां पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अंकित 2009 में सेना में भर्ती हुए थे और हवलदार पद पर तैनात थे। एक माह पहले मेरठ से ट्रांसफर होकर कश्मीर पहुंचे थे। 15 दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे।
अंकित चार भाइयों में सबसे छोटे थे
2017 में उनकी शादी कटिहार जिले की रूबी कुमारी से हुई थी। उनके दो बेटे उत्कर्ष (4) और उपांश (2) हैं। पत्नी को अभी शहादत की खबर नहीं दी गई है। अंकित चार भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई निरंजन सेना से JCO पद से रिटायर, मंझले भाई मिथिलेश RPF में एसआई और तीसरे भाई मुकेश आर्मी से रिटायर होकर शिक्षक हैं। दोस्तों के अनुसार, अंकित मिलनसार और प्रेरणादायक व्यक्ति थे, जो गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करते थे। वे व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भर्ती संबंधी जानकारी भी देते थे।
गांव में बाढ़ की स्थिति
गांव में बाढ़ की स्थिति के बावजूद ग्रामीण सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगा। उत्तरी कश्मीर में यह मुठभेड़ पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सेना की तीसरी भिड़ंत है। इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ में और 1 अगस्त से कुलगाम में मुठभेड़ें जारी हैं, जिनमें कई जवान शहीद और घायल हुए हैं, जबकि कई आतंकी मारे गए हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें