अतीश दीपंकर/भागलपुर। श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के सचिव-सह-प्रभारी सचिव ने समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति एवं योजनाओं की समग्र समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारियों ने विभागवार कार्यों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की।
विभागवार प्रगति व लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा
सचिव ने प्रत्येक विभाग से निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि की विस्तृत जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन और प्राथमिकता-आधारित कार्रवाई पर जोर दिया।
श्रम एवं प्रवासी श्रमिक योजनाओं पर विशेष फोकस
बैठक के दौरान श्रम संसाधन विभाग की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। सचिव ने पंजीकरण की स्थिति, लाभ वितरण, जागरूकता गतिविधियों और फील्ड मॉनिटरिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारु रूप से पात्र लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए। साथ ही, फील्ड स्तर पर निगरानी तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
समन्वित प्रयास से संतुलित जिला विकास पर जोर
सचिव ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा और बताया कि जिला-स्तरीय रैंकिंग सुधारना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए नियमित समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन और समयबद्ध रिपोर्टिंग आवश्यक है।
जनहित योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता – उप विकास आयुक्त
बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी (प्रभारी) भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अधिकतम लाभार्थी-कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


