भागलपुर/ अतीश दीपंकर की​ रिपोर्ट…

Bhagalpur Teacher Viral Video : भागलपुर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से (Bhagalpur Teacher Viral Video)एक मैडम अपने स्कूटी की सफाई स्कूली बच्चों से करवा रही है। दरअसल स्कूल की मैडम के स्कूटी में कीचड़ लग गया तो उसे उन्होंने छात्रों से साफ करवाई। यह वीडियो बिहार के भागलपुर जिला के जगदीशपुर के मुखेरिया मध्य विद्यालय का है।

आपको बताते चलें कि, कुछ दिनों पहले ही भागलपुर जिले में एक प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों से स्कूल में चलनी से बालू साफ करवाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद श्रम विभाग ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी। इसके बावजूद भी शिशिका द्वारा छात्रों से स्कूटी साफ कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा लगता है कि बिहार में शिक्षक हो या कोई भी , किसी को भी कानून का कोई भय नहीं है। लोग यहां जैसे -तैसे कुछ भी कर लेते हैं। अगर भय होता तो कुछ दिन पूर्व ही जो वीडियो एक शिक्षक का वायरल हुआ था और उसके कार्रवाई की बात चल रही है तो पुनः यह दुसरा वीडियो नहीं आता। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस वायरल वीडियो पर क्या करवाई होती है।