पटना। दानापुर रेलमंडल में ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे 15623 डाउन कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस में लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना फतुहा और खुसरूपुर के बीच हरदासबीघा स्टेशन के पास हुई, जहां करीब छह अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर यात्रियों से सामान लूट लिया।
चार अलग-अलग कोचों में की गई वारदात
बदमाशों ने ट्रेन के बी1, बी6, ए1 और ए2 कोच में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाया। सो रहे यात्रियों के पर्स, बैग और अन्य कीमती सामान लेकर बदमाश फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने हरदासबीघा स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और मौके से भाग निकले।
यात्रियों ने सुनाई आपबीती
कटिहार पहुंचने पर यात्रियों ने अपनी आपबीती साझा की। एसी कोच में यात्रा कर रहे कमलेश कुमार ने बताया कि अचानक सामान गायब हो गया। एक महिला यात्री का बैग बदमाश उठा ले गए, जिसमें मोबाइल फोन, जरूरी दवाइयां और करीब 7 हजार रुपये नकद थे। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
पटना पार करने के बाद हुई घटना
बनारस से सिलीगुड़ी जा रहे यात्री केशव ने बताया कि ट्रेन पटना पार करने के बाद आगे बढ़ी ही थी, तभी यह घटना हुई। जब इसकी जानकारी अटेंडेंट को दी गई तो उसने कहा कि पटना से कटिहार के बीच ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। यात्रियों के अनुसार, एक यात्री से करीब 50 हजार रुपये की चोरी हुई है।
रेल मदद ऐप से दी गई सूचना, जांच जारी
जोधपुर से कामाख्या जा रहे यात्री ने रेल मदद ऐप के जरिए आरपीएफ को घटना की सूचना दी। बख्तियारपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने लूटपाट की पुष्टि करते हुए बताया कि चार बोगियों में चोरी की जानकारी मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


