चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कई VIP की सुरक्षा बहाल कर दी है. दरअसल जानेमाने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुरक्षा कटौती को लेकर भगवंत मान सरकार चारों तरफ से आलोचनाओं से घिरी हुई है. सीएम भगवंत मान ने 424 वीआईपी की सुरक्षा घटाई थी, जिनमें से सिंगर मूसेवाला भी एक थे. इधर सुरक्षा घटाए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते कि सिद्धू मूसेवाला को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके बाद पंजाब सरकार पर वीआईपी की सुरक्षा कम करने को लेकर सवाल उठ खड़े हुए, जिसके बाद अब पंजाब सरकार ने 27 VIP की सुरक्षा बहाल करने के आदेश दिए हैं. हालांकि इनके नामों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दोबारा सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया है. अमृतसर पुलिस कमिश्नर के सुरक्षा बहाल करने के फैसले के बावजूद जत्थेदार ने पुलिसकर्मी नहीं लिए. तीन दिन पहले जत्थेदार के तीन अंगरक्षक हटाए गए थे, बाकी के 3 बॉडीगार्ड्स जत्थेदार ने खुद ही वापस भेज दिए थे.
वीआईपी की सुरक्षा हटाने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट भी पहुंचा
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा 424 वीआईपी की सुरक्षा हटाने का मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी पहुंचा और कोर्ट ने भी मान सरकार को फटकार लगाई. अब मान सरकार ने डैमेज कंट्रोल के तहत पंजाब की 27 हस्तियों की सुरक्षा को फिर से बहाल कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक मान सरकार ने खुफिया और सुरक्षा विंग के साथ सभी प्रमुख हस्तियों की सुरक्षा की समीक्षा की है. जिसके आधार पर इन वीआईपीज़ की सुरक्षा बहाल कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से हड़कंप: बार-बार घर पर सास-ससुर का आना नहीं था पसंद, युवक ने पत्नी और सास-ससुर को उतारा मौत के घाट
अप्रैल में भी 184 वीआईपी की सुरक्षा ली गई थी वापस
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (29 साल) कांग्रेस नेता भी थे. मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी पंजाब की आप सरकार ने पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं सहित 184 लोगों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक