जालंधर: पंजाब के जालंधर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई. यहां सुनील नाम के युवक ने देर रात अपनी ससुराल पहुंचकर पत्नी शिल्पी, सास कृष्णा और ससुर अशोक की हत्या कर दी. वारदात शिवनगर एरिया की गली नंबर 5 में हुई. हत्या करने वाला सुनील सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. सुनील ने अपने लाइसेंसी हथियार से तीनों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. दरअसल सुनील की ससुराल उसके घर के पास ही है. इसलिए पत्नी शिल्पी के माता-पिता अक्सर अपनी बेटी से मिलने के लिए आते रहते थे, जो सुनील को पसंद नहीं था. उसे लगता था कि सास-ससुर के कारण उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो रहा है और उसके निजी जीवन में उनका हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता था. पिछली रात भी सुनील का पत्नी के साथ इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके में चली गई. सुनील ने देर रात अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर उठाया और नागरा फाटक के नजदीक शिवनगर की गली नंबर 5 में पहुंच गया. वह अपने ससुरालियों के घर में घुस गया और अपनी रिवॉल्वर से पत्नी, सास और ससुर पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो सुनील मौके पर मौजूद था.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तिहाड़ से किए गए कॉल का पता चला, उत्तराखंड से संदिग्ध शार्प शूटर समेत 6 लोग हिरासत में

पुलिस को मिली घर से 3 लाशें

पड़ोसियों को देखकर उसने अंदर से घर का गेट बंद कर लिया था. लोगों ने गोलियां चलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घर का गेट खुलवाया. अंदर तीन लाशें पड़ी थीं. पुलिस ने मौके पर ही सुनील को गिरफ्तार कर लिया. लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुनील की यह तीसरी शादी थी, जिसमें पत्नी के मायके वालों की वजह से विवाद रहता था. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी सनकी है और अपनी पत्नी पर शक करता था, जबकि खुद उसने 3 शादियां की थी. पहली पत्नियों को भी वह बहुत मारता-पीटता था, इसलिए उन्होंने सुनील से तलाक लेकर किनारा कर लिया था. पड़ोसियों ने आरोपी को चालाक किस्म का शख्स बताया.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के गानों में मौत का जिक्र, ‘LAST RIDE’ और .’295 लगेगी’ सॉन्ग कर रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड

पति ने खुद को बताया बेकसूर

इधर को-ऑपरेटिव बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहे आरोपी सुनील ने कहा कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. पत्नी पैसे मांगती रहती थी, जबकि उसकी कमाई सीमित है. ससुराल वाले बेटी के घर में ज्यादा दखल देते थे. आज भी ससुराल में आया, तो वहां पर 7-8 लोगों ने उस पर तलवारें तान दी थीं. उसकी पत्नी, सास-ससुर के अलावा दो साले और उनकी पत्नियों के साथ एक व्यक्ति और था जिसने हमला किया. आरोपी ने कहा कि मैंने बस अपने बचाव में गोलियां चलाईं. फायरिंग से डरकर साले, उनकी पत्नियां और साथ आए लोग भाग गए. इसी दौरान पत्नी, सास और ससुर मारे गए. पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी भी बचाव के लिए भागी थी, लेकिन उसे भी सुनील ने पीछे से गोली मार दी.