चंडीगढ़। पंजाब के निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने के खिलाफ भगवंत मान सरकार सख्त हो गई है. पंजाब सरकार ने 720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. आदेश के बाद भी फीस में इजाफा करने वाले राज्य के 720 स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. खबर है कि इनमें से कुछ स्कूलों ने किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अतिरिक्त दुकानों की जानकारी देने में भी असफल रहे थे. फीस के मामले पर पंजाब के स्कूलों ने राज्य सरकार के फैसला का विरोध किया था.
पंजाब के पूर्व सीएपंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के भांजे भूपिंदर हनी की न्यायिक हिरासत 4 मई तक बढ़ी, जमानत याचिका पर सुनवाई 27 अप्रैल को
30 मार्च को सीएम भगवंत मान ने जारी किए थे आदेश
बता दें कि 30 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निजी स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने या अभिभावक को किसी खास दुकान से किताबें खरीदने पर मजबूर करने के खिलाफ आदेश जारी किए थे. जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था. हालांकि, सरकार के इस फैसले के विरोध में भी कई स्कूल उतर आए थे. उनका कहना था कि कानूनी तौर पर वे हर साल 8 फीसदी फीस बढ़ा सकते हैं. खास बात है कि पंजाब में कुछ सालों से पेरेंट्स निजी स्कूलों की तरफ से फीस बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बीते दो सालों में महामारी के बीच इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. अभिभावकों ने आरोप लगाए कि कक्षाएं ऑनलाइन चलने के बावजूद निजी स्कूल फीस काफी बढ़ा रहे हैं. निजी स्कूलों के खिलाफ राज्य के शिक्षा विभाग में भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई थी.
पंजाब में 28 हजार 568 स्कूल
शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में 28 हजार 568 स्कूल हैं. इनमें से 67 फीसदी सरकारी हैं और बाकी निजी, आदर्श और अन्य वर्ग के हैं. करीब 9 हजार निजी स्कूलों में से 6500 फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन्स का हिस्सा हैं. राज्य के अधिकांश निजी स्कूल (5400) पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) से संबद्ध हैं, जबकि 1481 स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और करीब एक सैकड़ा ICSE से जुड़े हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक