चंडीगढ़, पंजाब। पाकिस्तान के बॉर्डर से भारतीय सीमा में लगातार नशे के सामान और हथियारों की तस्करी की जा रही है. पंजाब में ड्रोन के जरिए नशे का सामान भेजा जा रहा है. बीएसएफ ने पंजाब में ऐसी कई कोशिशों को नाकाम भी किया है. अब बीएसएफ हथियारों और नशे के सामान की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए नई पहल शुरू की है और इसके साथ स्थानीय लोगों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने साीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इनाम देने की घोषणा की है.

NIA ने लुधियाना कोर्ट विस्फोट मामले में 5 लाख रुपये के इनाम का किया ऐलान

ड्रोन की जानकारी देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त

पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में सीमा सुरक्षा बल ने नशा और हथियारों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नई योजना की शुरुआत की है. बीएसएफ ने कहा है कि जो भी व्यक्ति उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों में आने वाले ड्रोन के बारे में जानकारी देगा, पाकिस्तान से आने वाले नशे और हथियारों के बारे में बताएगा, उसे एक लाख रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा. उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी. उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

पंजाब में बढ़ते कोरोना केसेज पर भगवंत मान सरकार सख्त, सभी पब्लिक जगहों पर मास्क पहनने के निर्देश

पाकिस्तान ने बदला तस्करी का पैटर्न

बता दें कि जब से सीमावर्ती क्षेत्रों में तारबंदी हुई है और बीएसएफ सक्रियता से तस्करों पर नजर रखे हुए है, तब से पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी दुश्मनों ने भी तस्करी का ट्रेंड बदल लिया है. अब मानव तस्करी के बदले वे ड्रोन से तस्करी कर रहे हैं. विदेशी ड्रोनों के माध्यम से हथियार और नशे के खेप भारत में भेजे जा रहे हैं. हालांकि नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा ड्रोन के लगातार इस्तेमाल को देखते हुए बीएसएफ ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है और सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी है. बीएसएफ ने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है. अब मुख्यालय पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ जालंधर कैंट ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

23 लाख में खरीदा काला घोड़ा, घर जाकर नहलाया तो निकला लाल

बीएसएफ ने नंबर किया जारी

सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी बढ़ाते हुए सीमा सुरक्षा बल ने कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें पाकिस्तान से ड्रोन आने की या फिर नशे और हथियारों के बारे में इनपुट मिलता है, तो वह 9417809047 या 0181 2233348 इन नबंरों पर जानकारी शेयर कर सकते हैं. बीएसएफ ने जो पत्र जारी किया है, उसमें कहा गया है कि ड्रोन की जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत