संगरूर, पंजाब। पंजाब के संगरूर से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लाल रंग के घोड़े को काला रंग करके 22.65 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. एक अन्य मामले में भी अच्छी नस्ल के घोड़े दिखाने के बाद सामान्य घोड़े भेजकर 37.41 लाख ठगने का मामला सामने आया है. पहला केस थाना सिटी सूनाम का है. यहां ठगी का शिकार हुए रमेश कुमार ने बताया कि वह वार्ड नंबर-14 मोहल्ला हरचरन नगर लहरागागा में रहते हैं. उन्हें जतिंदरपाल सिंह सेखों निवासी सुंदर सिटी सुनाम, लखविंदर सिंह निवासी सिंहपुरा सुनाम व लचरा खाना उर्फ गोगा खान निवासी लेहल कलां ने मिलीभगत करके लाल रंग का घोड़ा बेचा. उन्होंने उसे घर जाकर नहलाया तो घोड़े का काला रंग निकल गया. आरोपियों ने उनसे करीब 23 लाख रुपये ठगे हैं.

कवि कुमार विश्वास के बाद अब अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, कांग्रेस नेत्री ने कहा- ‘थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी’

पीड़ित ने बताई आपबीती

रमेश ने बताया कि उन्होंने आरोपियों से 22 लाख 65 हजार रुपये में एक घोड़ा खरीदा था. इसके लिए 7 लाख 65 हजार नकद व बाकी राशि दो चेकों के माध्यम से अदा की थी. इस घोड़े का सौदा लचरा खान ने करवाया था. उन्होंने काले रंग का घोड़ा खरीदा, लेकिन घर में उसे नहलाया तो उसका काला रंग निकल गया. असल में घोड़ा लाल रंग का था. पुलिस ने मामला मामले में शामिल लोगों पर केस दर्ज किया है.

कवि कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, सीएम भगवंत मान को चेताते हुए कहा- ‘दिल्ली में बैठे जिस शख्स को खेलने दे रहे हो, वो तुम्हें और पंजाब दोनों को एक दिन धोखा देगा’

दूसरे मामले में 37 लाख 41 हजार की ठगी

संगरूर के थाना चीमा में वासू शर्मा निवासी वार्ड नंबर 27 मोगा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह स्टड फार्म के लिए घोड़े खरीदता और बेचता है. उसे घोड़ों के दलाल विक्की व बग्गा ने बताया कि सुखचैन सिंह व बिंदर सिंह निवासी झाड़ो के पास मारवाड़ी घोड़ा और फरमान सिंह संधू निवासी अताला के पास नुकरा घोड़ा है, जो बेच रहे हैं. उसने दोनों के घोड़ों को देखा व उनका सौदा 37 लाख 41 हजार रुपये में हो गया. उसने 9 लाख रुपये नकद सुखचैन सिंह और 15 लाख रुपये फरमान सिंह को एडवांस के तौर पर दिए. इसके बाद बाकी की राशि भी उन्हें दे दी गई. इसके बाद आरोपियों ने जो घोड़े उनके घर भेजे, वह पहले दिखाए गए घोड़े नहीं थे. सभी ने आपस में मिलीभगत करके उसे घटिया किस्म के कम कीमत वाले घोड़े बेचकर लाखों रुपये की ठगी की है.

NIA ने लुधियाना कोर्ट विस्फोट मामले में 5 लाख रुपये के इनाम का किया ऐलान