Punjab News : सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग देने के लिए पहले बैच को 4 फरवरी को सिंगापुर भेज रहे हैं. सीएम मान ने सोशल मीडिया में ये जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की गांरटी लेकर आई थी. जिसे पूरा किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि सबसे पहले पेरेंट्स से टीचरों की मुलाकात कराई, ताकि टीचर और पेरेंट्स के बीच दूरी ना हो और आपसी तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि इसके बाद स्कूल ऑफ एमिनेंस का आइडिया लाया गया. जिससे बच्चों को जिस क्षेत्र में रूचि है, उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए. सत्ता में आने से पहले सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वादा किया था कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के टीचर और प्रिसिंपलों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे पंजाब के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में महारत हासिल कर सकें. वादे के तहत राज्य की सरकार सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों के पहले बैंच को 4 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेज रही है.

जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक इन 36 प्रिंसिपलों का प्रोफैंशनल टीचिंग सेमीनार होगा. सेमीनार के दौरान उन्हें पढ़ाने के आधुनिक तरीके सीखाएं जाएंगे. वहीं ये बैच 11 फरवरी को भारत वापस लौट आएगा. सीएम मान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सिंगापुर का टीचिंग अनुभव प्रदेश के विद्यार्थियों के भविष्य को सुनहरा बनाने में मदद करेगा.