Bhagwant Mann on Captain Amarinder Singh: चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू सभी पदों के लिए रेट बता रही हैं. पहाड़ों से योगी महाराज कैप्टन अमरेन्द्र सिंह भी आ गए हैं. ये सभी पंजाब को बिकाऊ माल समझते हैं और अब इन्हें पंजाब की सेवा याद आ रही है. नवजोत सिद्धू भी यह कह रहे हैं कि उन्हें सी.एम. बना दें तभी वह पंजाब की सेवा करेंगे अन्यथा टैलीविजन पर रहेंगे.
Also Read This: पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के लिए वोटिंग आज, कोहरे को मात देकर वोट डालने पहुंचे मतदाता

भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि भाजपा वाले उनकी सुनते नहीं हैं और कांग्रेस का कल्चर अच्छा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो वह भाजपा से इस्तीफा दे दें. उन्होंने कहा कि प्रताप बाजवा जनता में ही नुक्स निकालते जा रहे हैं. अब जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनावी नतीजे भी एक-दो दिनों में आ जाएंगे और उनको भी कांग्रेस मानने से इंकार कर देगी.
Also Read This: जल्दी नशा मुक्त होगा पंजाब, सरकार ने छेड़ी मुहिम
मालवा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां तो लोग अकाली दल को ‘नोकिया’ के फोन की तरह भूल गए हैं. अकाली दल दो भागों में विभाजित है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी हार मान ली है. अगर हमने बैलेट पेपर छपवा लिए हैं तो कांग्रेस बायकाट कर दे. अकाली दल वाले अब पिस्तौल के बल पर वोट मांग रहे हैं.
Also Read This: डीआरआई की लुधियाना जोनल यूनिट ने की बड़ी कार्रवाई, 601 ग्राम विदेशी मूल का 24 कैरेट सोना बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



