चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जापान दौरे ने एक बार फिर रंग दिखाया हैं। जापान यात्रा के तीसरे दिन ही पंजाब के लिए ₹500 करोड़ के अतिरिक्त निवेश का समझौता किया गया हैं। इस बार जापानी दिग्गज कंपनी आइची स्टील कॉर्पोरेशन और पंजाब की वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने हाथ मिलाया।
मुख्यमंत्री मान ने आइची स्टील के प्रतिनिधियों को अगले साल 13-15 मार्च को मोहाली में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट-2026 में शामिल होने का औपचारिक न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पंजाब की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और निवेशक-अनुकूल माहौल को दुनिया के सामने रखेगा। जापानी कंपनियों की बड़ी संख्या में भागीदारी से राज्य के औद्योगिक विकास को और बल मिलेंगा।
समझौते पर दोनों कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में साइन किए। इस नये समझौते के तहत आइची स्टील पंजाब में अपनी मौजूदा हिस्सेदारी को और मजबूत करेगी इसके अलावा फ्यूचर में राज्य में नई फैक्ट्री स्थापित करने की संभावनाओं का सर्वे करेगी, जिसमें करीब ₹500 करोड़ तक का निवेश प्रस्तावित है।

सीएम भगवंत मान ने इसे भारत-जापान साझेदारी की मजबूती का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा- आइची स्टील पहले से ही वर्धमान में 24.9% हिस्सेदारी रखती है। यह नया समझौता साबित करता है कि जापानी निवेशक पंजाब पर भरोसा कर रहे हैं। दोनों कंपनियां मिलकर पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में नई नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
- Eternal Limited के शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों को मिला 7% का मुनाफा, जानिए अचानक कैसे चढ़ा स्टॉक
- 1984 सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार बरी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
- Rajnandgaon-Dongargarh News Update: रेलवे लाइन विस्तार की वजह से दर्जनभर ट्रेनें रहेंगी रद्द… खेत में मिला अधेड़ का शव… तहसील में पूर्व विधायक ने दिया धरना… सांसद व महापौर आज करेंगे स्वदेशी मेला का उद्घाटन… आज शाम नही होगी पानी सप्लाई…
- Bilaspur News Update : वीएसके एप में पंजीयन नहीं, जिले के 4 हजार शिक्षकों को नहीं मिलेगा इस महीने का वेतन… पुलिस हुई हाईटेक, बहाना नहीं बना पाएंगे बीट प्रभारी… तीन हिस्ट्रीशीटर से लाखों का मोबाइल जब्त… होटल की आड़ में गांजा बेचने वाला युवक गिरफ्तार…
- कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़: विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, आरोपी मोबाइल छीनकर हुआ फरार

