चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जापान दौरे ने एक बार फिर रंग दिखाया हैं। जापान यात्रा के तीसरे दिन ही पंजाब के लिए ₹500 करोड़ के अतिरिक्त निवेश का समझौता किया गया हैं। इस बार जापानी दिग्गज कंपनी आइची स्टील कॉर्पोरेशन और पंजाब की वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने हाथ मिलाया।
मुख्यमंत्री मान ने आइची स्टील के प्रतिनिधियों को अगले साल 13-15 मार्च को मोहाली में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट-2026 में शामिल होने का औपचारिक न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पंजाब की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और निवेशक-अनुकूल माहौल को दुनिया के सामने रखेगा। जापानी कंपनियों की बड़ी संख्या में भागीदारी से राज्य के औद्योगिक विकास को और बल मिलेंगा।
समझौते पर दोनों कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में साइन किए। इस नये समझौते के तहत आइची स्टील पंजाब में अपनी मौजूदा हिस्सेदारी को और मजबूत करेगी इसके अलावा फ्यूचर में राज्य में नई फैक्ट्री स्थापित करने की संभावनाओं का सर्वे करेगी, जिसमें करीब ₹500 करोड़ तक का निवेश प्रस्तावित है।

सीएम भगवंत मान ने इसे भारत-जापान साझेदारी की मजबूती का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा- आइची स्टील पहले से ही वर्धमान में 24.9% हिस्सेदारी रखती है। यह नया समझौता साबित करता है कि जापानी निवेशक पंजाब पर भरोसा कर रहे हैं। दोनों कंपनियां मिलकर पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में नई नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
- लूटपाट का विरोध करने पर 2 युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, नाबालिग हत्यारा गिरफ्तार
- हाईकोर्ट पहुंचा अकाली दल, जिला परिषद चुनाव में सीएपीएफ की तैनाती मांगी
- ‘मस्जिदों-मदरसों में लगे CCTV कैमरा..’, BJP सांसद अरुण गोविल ने सदन में उठाई मांग, बोले- आखिर 140 करोड़ लोगों की सुरक्षा का सवाल है
- धनबाद के कोयला खदान में गैस रिसाव से 2 की मौत, 24 से अधिक की बिगड़ी तबीयत
- उत्तराखंड में 16.50 प्रतिशत और महंगी होगी बिजली! हरीश रावत बोले- अब तो मीटर देखकर लोगों को डर लगने लगा है

