चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी 16 मार्च को पंजाब में सरकार बनाएगी. भगवंत मान इस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह इस बार राजभवन में न होकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा. भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि इसमें शामिल होने वाले सभी लोग बसंती रंग की पगड़ी और चुन्नी लेकर वहां पहुंचें. 16 मार्च को खटकड़ कलां को बसंती रंग में रंग दिया जाएगा. इस दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी समारोह में मौजूद होंगे.
पूरे पंजाब के लोग बनेंगे मुख्यमंत्री- भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि 16 मार्च बुधवार को शहीद ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के CM का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें सिर्फ मैं नहीं बल्कि मेरे साथ 3 करोड़ पंजाबी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हम सब मिलकर भगत सिंह के सपने को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार है.
पंजाब में मंत्री या एमएलए गलत काम में लिप्त पाए गए, तो उन्हें भी भेजेंगे जेल: अरविंद केजरीवाल
पंजाब के लोगों ने इंकलाब कर दिया, सारे दिग्गज धराशायी हो गए- केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कहा कि आप लोगों ने कमाल कर दिया है. आई लव यू पंजाब. पूरी दुनिया में पंजाब के लोगों की चर्चा हो रही है. दुनिया वाले यह तो जानते थे कि पंजाबी इंकलाब करते हैं, लेकिन उन्होंने इतना बड़ा इंकलाब कर दिया कि सारे दिग्गज हार गए. चरणजीत सिंह चन्नी हार गए, सुखबीर सिंह बादल हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू हार गए और मजीठिया भी हार गए. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तो दोनों सीटों चमकौर साहिब और भदौड़ से हार गए, मनप्रीत बादल भी हार गए. आपने किसी को नहीं छोड़ा. यह बहुत बड़ा इंकलाब है. यह पंजाबी ही कर सकते थे. पूरी दुनिया में और किसी की ताकत नहीं है. आप लोगों ने पूरी तरह से झाड़ू चला दी. केजरीवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कई सालों बाद पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है. मेरा छोटा भाई भगवंत मान कट्टर ईमानदार है. आपको एक ईमानदार सीएम मिला है. पंजाब में ईमानदार सरकार बनेगी.
आप को प्रचंड बहुमत, 92 सीटों पर कब्जा
बता दें कि आप ने विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की है. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 18 सीटें जीती हैं और 2017 में उसके द्वारा जीती गई 77 सीटों में भारी गिरावट आई है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी को 2, बसपा को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई है. मान ने धूरी से 58,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक