शब्बीर अहमद,भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर नागपुर में कहा कि जनसंख्या पर एक समग्र नीति बनाए जाने की जरूरत है. धर्म आधारित जनसंख्या असंतुलन महत्वपूर्ण, नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. भागवत के बयान पर अब कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हो गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भागवत के बयान को सही ठहराया है, तो वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि संविधान में लिखी बातों के विपरीत कोई काम नहीं होना चाहिए. इमरजेंसी के दौर को दोबारा न दोहराया जाए.
विषय पर गंभीरता से विचार कर अमलीजामा पहनाया जाए- गृहमंत्री
मोहन भागवत के जनसंख्या नीति वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोहन भागवत जी का बयान देश की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आबादी का असंतुलन नहीं होना चाहिए. अब समय आ गया है. इस विषय पर गंभीरता से विचार कर अमलीजामा पहनाया जाए.
कांग्रेस को सिर्फ वोट, भागवत को पूरे भारत पर ध्यान- नरोत्तम
भागवत के बयान पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर नरोत्तम ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का ध्यान सिर्फ वोट तक रहता है. भागवता जी का ध्यान संपूर्ण भारत पर है. दोनों की बुनियादी सोच में फर्क है. कांग्रेस देश के अंदर राजनीति देखती है. भागवत जी देश को देखते है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के विजयादशमी सम्बोधन में जनसंख्या पर चिंता जताई थी.
इमरजेंसी के दौर को दोबारा न दोहराया जाए- अजय सिंह
जनसंख्या कानून को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि संविधान में लिखी बातों के विपरीत कोई काम नहीं होना चाहिए. इमरजेंसी के समय जो किया गया, उसे ना दोहराया जाए. बीजेपी के पास कांग्रेस के अलावा कहने के लिए कुछ नहीं है. देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं. आज देश ने जो विकास किया है, क्या वो केवल साढ़े 7 साल का है. बीजेपी इतिहास को दोबारा लिखना चाहती है, जो संभव नहीं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक