गोवर्धन पूजा के ठीक अगले दिन भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उन्हें भोजन कराती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहनों के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है.

भाई दूज शुभ मुहूर्त

  • भाई दूज तिथि: 29 अक्‍टूबर 2019
  • भाई दूज तिलक के लिए शुभ मुहूर्त और समय: दोपहर 1:30 बजे से 3:47 बजे तक
  • अवधि : 2 घंटा 16 मिनट

तिलक लगाने की विधि

  1.  सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. भगवान का पूजन करें.
  2.  मुहूर्त से पहले भाई के तिलक के लिए थाल सजा लें.
  3.  थाल में कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई, अक्षत और सुपारी आदि सामग्री रखी जाएगी.
  4.  पिसे हुए चावल के आटे या घोल से चौक बनाएं और शुभ मुहूर्त में इस चौक पर भाई को बिठाएं.
  5.  इसके बाद उन्हें तिलक लगा दें.
  6.  तिलक करने के बाद फूल, पान, सुपारी, बताशे और काले चने भाई को दें और उनकी आरती उतारें.
  7.  तिलक और आरती के बाद भाई को मिठाई खिलाएं.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने ये लिए यहां क्लिक करें