Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित भाई दूज का त्योहार आज देशभर में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार यह पर्व शुभ योग में मनाया जा रहा है, जिससे इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व और भी बढ़ गया है. पंचांगों के अनुसार, आज का दिन अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ संयोग लेकर आया है, जो भाई-बहन के संबंधों में प्रेम, सौभाग्य और समृद्धि को और प्रबल करेगा.
पंडितों के अनुसार, टीका का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 बजे से 3:25 बजे तक रहेगा. इस दौरान बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करेंगी. कुल मिलाकर 2 घंटे 15 मिनट तक का यह मुहूर्त इस वर्ष अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है.
Also Read This: Bhai Dooj 2025 : दुर्लभ संयोगों में मनाया जाएगा भाई दूज का पर्व, सिर्फ 2 घंटे 15 मिनट का रहेगा शुभ मुहूर्त

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए थे, जहां यमुना ने उनका विधिवत तिलक कर आतिथ्य किया. यमराज ने प्रसन्न होकर घोषणा की कि जो भाई इस दिन अपनी बहन के घर जाकर तिलक करवाएगा, वह दीर्घायु और निरोगी रहेगा. इसी कथा के कारण इस पर्व को यम द्वितीया भी कहा जाता है.
Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat. धार्मिक दृष्टि से माना जाता है कि भाई दूज के दिन यदि बहन अपने भाई के माथे पर चावल, रोली और अक्षत से तिलक करे और दक्षिण दिशा की ओर मुख करके आरती उतारे, तो सभी प्रकार के पाप और संकट दूर हो जाते हैं. आज का शुभ योग इस परंपरा को और अधिक फलदायी बना रहा है.
Also Read This: Bhai Dooj 2025: इस मुहूर्त में मनाएं यह पावन पर्व, मिलेगा सौभाग्य और दीर्घायु का आशीर्वाद…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें