Lalluram Desk. भाई-बहन के प्यार का भाई दूज आज मनाया जाएगा. इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है. जानिए इस बार का भाई दूज का शुभ समय और भाई को तिलक लगाने का सही समय.
3 नवंबर को उदया तिथि में द्वितीया तिथि पड़ने के कारण भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को मनाया जाएगा. मान्यता है कि जो भाई-बहन यम द्वितीया के दिन यमुना में स्नान करते हैं, उन्हें यमराज का भय नहीं रहता और उन्हें यमलोक नहीं जाना पड़ता.
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन जो भाई घर में भोजन करता है वह दोषी होता है. यदि बहन के घर जाना संभव न हो तो गाय को बहन मानकर नदी किनारे या उसके आसपास भोजन करना बेहतर होता है.
भाई दूज का शुभ मुहूर्त
भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को मनाया जा रहा है. भाई दूज का त्योहार शुभ मुहूर्त में मनाना लाभकारी रहेगा, वहीं राहु काल में भाई को तिलक करने से बचना चाहिए. भाई दूज की दूसरी तिथि 2 नवंबर यानी आज रात 8:21 बजे से शुरू होगी, जो 3 नवंबर यानी रात 10:05 बजे तक रहेगी. इस दिन भाइयों को तिलक लगाने का शुभ समय दोपहर 1:10 से 3:22 बजे तक रहेगा. यानी तिलक का शुभ समय 2 घंटे 12 मिनट रहेगा.