रायपुर। भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन आज राजधानी रायपुर में हैं. उन्होंने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पूनम महाजन ने छत्तीसगढ़ भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी की छत्तीसगढ़ इकाई का उदाहरण पूरे देश में दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वैसे तो वे कई बार रायपुर और बिलासपुर आ चुकी हैं, लेकिन भाजयुमो अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां आई हैं.
पूनम महाजन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजयुमो बेहद मजबूत है. मैं यहां सीखकर जाऊंगी और उसे अपने राज्य में क्रियान्वित करूंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार सफल हो रही है, उसी तरह से छत्तीसगढ़ भाजपा का संगठन भी मजबूत हो रहा है.
पूनम महाजन ने कहा कि अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो को टिप्स देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम केवल राजनैतिक नहीं, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी युवाओं से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
महंगाई बढ़ी है- पूनम महाजन
वहीं पूनम महाजन ने ये भी माना कि महंगाई बढ़ी है. हालांकि उन्होंने ये आश्वासन भी जरूर दिया कि आने वाले समय में महंगाई कम होगी.
पूनम महाजन ने जम्मू-कश्मीर भाजयुमो जिला अध्यक्ष गौहर हुसैन भट की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि वे भाजयुमो जिला अध्यक्ष थे, इसलिए उनका कत्ल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर राज्य में भी भाजपा का युवा मोर्चा मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजयुमो के कार्यक्रमों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है.
पूनम महाजन ने कहा कि केरल में भी आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में जब यात्रा निकाली गई, तो देशभर से भाजयुमो कार्यकर्ता गए थे. उन्होंने कहा कि हर राज्य में भाजयुमो मजबूत हो रहा है.
देश में 50 जगहों पर लीगल एड क्लीनिक शुरू- पूनम महाजन
पूनम महाजन ने कहा कि देशभर में हमने 50 जगहों पर लीगल एड क्लीनिक शुरू किया है. जहां-जहां महिलाओं को किसी भी तरह की तकलीफ होती है, उन्हें मदद दी जाती है.