शिवम मिश्रा, कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की जीत को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ता के साथ सरकार के कामकाज की जीत करार दिया है. उन्होंने भाजपा पर फूट डालो राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों को भ्रमित करने का काम किया.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जनता का कांग्रेस पर अटूट विश्वास है. ये जीत बताती है कि कांग्रेस के काम से जनता खुश है. लगातार 5वां उपचुनाव हम जीते हैं. मंत्री कवासी लखमा ने आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं करने पर कहा कि उम्मीद है जल्द राज्यपाल हस्ताक्षर करेंगी. कल भी राज्यपाल के पास हमारे मंत्री गए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता एक बार भी राज्यपाल को बोलने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है. अगर बीजेपी नेताओं में हिम्मत है तो राज्यपाल के पास जाकर विधेयक पर हस्ताक्षर करने को बोले.