सुशील सलाम, कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में ताल ठोक रहे सर्व आदिवासी समाज में फूट पड़ गई है. समाज के पदाधिकारियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए शपथ दिलाए जाने को गलत बताया है.

समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भास्कर और कंडरा समाज के कोषाध्यक्ष केशव शोरी के अलावा हल्बा समाज के पूर्व अध्यक्ष ने मीडिया को लिखित बयान जारी कर कहा कि समाज को बांटने की कोशिश हो रही है. समाज की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में गांव-गांव में शपथ दिलाये जाने को गलत बताते हुए कहा कि प्रजातंत्र में सभी को निष्पक्ष मताधिकार का अधिकार है.

इसके साथ ही सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों के भाजपा प्रत्याशी पर लगे आरोप पर दिए गए बयान को गलत बताते हुए कहा कि समाज के प्रमुख नाबालिग से दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में शामिल व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक