दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ देशभर के सवर्णो ने आज भारत बंद का एलान किया है. जिसमें कई ताकतवर संगठन भी मैदान में उतरे हैं. मामला संवेदनशील होने के कारण खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
बंद को देखते हुए देश के कई संवेदनशील शहरों में धारा 144 लगा दी गई है. मध्य प्रदेश में इस एक्ट के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. इसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू की गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में भी सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है. जिसके लिए खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
राजस्थान में कई सवर्ण संगठनों औऱ ताकतवर करणी सेना के इस बंद के पक्ष में उतरने के चलते सभी शिक्षण संस्थानो ने आज छुट्टी की घोषणा की है. वहीं कई प्रतिष्ठान आज बंद रहेंगे. उधर सोशल मीडिया पर भी आज के भारत बंद को लेकर सवर्ण संगठन अक्रामक रुप से प्रचार प्रसार करने में लगे हैं.
सरकार ने भले ही वर्ग विशेष के लोगों को खुश करने के लिए एक्ट में बदलाव किया हो लेकिन उससे वर्ग विशेष के लोग बेहद नाखुश हैं. माना जा रहा है कि सरकार के लिए इससे निपटना आसान काम नहीं होगा. फिलहाल तो राज्यों का प्रशासन आज के दिन को लेकर बेहद सतर्क है ताकि किसी अनहोनी या अप्रिय घटना से बचा जा सके.