सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। केन्द्र के तीन नए कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय अपने समर्थकों औऱ कार्यकर्ताओं के साथ दुकानें बंद कराने निकले।

इस दौरान सुबह-सुबह ठेले-खोमचों और सब्जी इत्यादि का रेहड़ी-पसरा लगाने वालों ने जो अपनी दुकानें खोली थी उनसे विधायक ने किसान हित में अपनी दुकानें बंद करने की अपील की।

ऐसा ही कुछ नजारा राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके के शीतला सब्जी मंडी में भी देखने को मिला। यहां भी सब्जी दुकान और पसरा लगाने वाले लोगों से अनुरोध कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद कराई।

जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भारत बंद को सत्तारूढ़ दल ने समर्थन दिया है और सुबह से ही उसके विधायक और कार्यकर्ता दुकानें बंद कराने सड़कों पर नजर आने लगे हैं, उससे यह माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बंद का व्यापक असर देखा जा सकता है।