Bharat Bandh Rajasthan : देशभर के कई संगठनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया था, लेकिन इसका सबसे अधिक असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. यहां के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहा है.

राजस्थान में बंद का आह्वान (Bharat Bandh Rajasthan)

SC-ST आरक्षण को लेकर आज राजस्थान बंद का आह्वान हो गया है. जयपुर समेत 16 जिलों के स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है और परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है. प्रदेश के 16 जिलों में जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में छुट्टी घोषिणा कर दी है. तीन यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी है. भरतपुर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट भी बंद रहेगा. गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम में सरकारी स्कूल विशनपुरा के 12 टीचरों ने सीबीईओ को सामूहिक एप्लिकेशन देकर 21 अगस्त की छुट्टी मांगी है. जयपुर ग्रामीण के फुलेरा, चंदवाजी, रेनवाल और अचरोल, कोटा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उधर, कई व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने इस बंद का विरोध भी किया है. 

पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. जयपुर कमीशनर ने शांति भंग करने वालों के साथ कड़ाई से निपटने को कहा है. बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस बंद को बेतुका बताते हुए कहा है कि – इसकी कोई जरूरत नहीं है. भारत बंद करने वाले राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. क्रीमीलेयर को लेकर देश में जिस तरह से व्यवहार चल रहा है, उसमें मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हूं.

आदिवासी नेता हैं प्रभुत्वशाली

राजस्थान में दलित और आदिवासी नेता प्रभुत्वशाली हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत अपने इलाके में पॉपुलर हैं. हाल ही में उन्होंने ‘भील प्रदेश’ की मांग को लेकर एक बड़ा आदिवासी सम्मेलन किया था. इसमें आसपास के राज्यों से भी लोग आए थे. भले ही भाजपा के नेता किरोड़ी लाल मीणा इस भारत बंद के पक्ष में न हों, लेकिन पूर्वी राजस्थान में उन्होंने इतने आंदोलन किए हैं कि लोग आंदोलन को खड़ा करने की नीति में माहिर हो चुके हैं.