प्रतीक चौहान. भारतीय रेलवे ने पूरे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेल मंत्री के मुताबिक पहले चरण में देश में 150 ट्रेने चलाई जाएगी.

हालांकि इन ट्रेनों का संचालन निजी कंपनियां करेंगी. यानी इसका भाड़ा निजी कंपनियां ही निर्धारित करेगी. इसके लिए 3333 कोच निर्धारित की गई है. इसमें रेलवे ने दर निर्धारित कर दी है.

रेल मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि जिसे भी ये ट्रेन बुक करनी हो इसके लिए वे रेल मंत्रालय की अधिकृत वेबसाइट में आवेदन कर सकते है.