Bihar News: भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारतीय रेलवे टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भरतीय रेलवे देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के उद्देश्य तथा रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को 33 प्रतिशत यात्रा शुल्क में रियायत दे रही है.
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
यह पर्यटन ट्रेन 31 मई को धनबाद से चलेगी जो हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर तथा पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को सवार होने के लिए रुकेगी. यह जानकारी भारतीय रेल की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी विश्वरंजन शाहर, एरिया ऑफिसर सुनील कुमार तया चीफ सुपरवाइजर टूरिज्म संजीव कुमार ने शहर के डाक बंगला रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी.
12 जून को लौटेगी वापस
अधिकारियों ने बताया कि देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत लोगों को देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत रेलवे एक भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत कर रही है, यह पर्यटक ट्रेन देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा का दर्शन एवं नासिक के श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद के घुष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए 12 जून को वापस लौटेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में डकैतों का तांडव, हथियार से डराकर 10 लाख रुपए लूटे
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें