रवि गोयल, सक्ती. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली हैं. इसकी तैयारी में कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है. राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ में यात्रा की जानकारी देने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट सक्ती पहुंचे. सचिन पायलेट के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे. तमाम दिग्गज नेताओं को अपनी कार में लेकर जब सचिन पायलेट जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद लोग चौंक गए, क्योंकि सचिन पायलेट खुद कार ड्राइव कर कार्यालय पहुंचे थे.

पायलेट के साथ कार में पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता बैठे थे. सक्ती पहुंचे सचिन पायलेट सहित कांग्रेसी नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ. बैठक में सचिन पायलेट ने कांग्रेसी नेताओं को राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जानकारी दी और उनके जोरदार स्वागत के लिए चार्ज किया.

8 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी यात्रा

मीडिया से चर्चा के दौरान सचिन पायलेट ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बताया कि राहुल गांधी ओड़िशा से होते हुए 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंोंगे. 11 तारीख को उनकी यात्रा यहां पहुंचेगी. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य आम लोगों तक अपनी बात पहुंचाना है. मणिपुर में हुई हिंसा में वहां के लोगों को न्याय मिले, इसके लिए इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की गई थी.

यात्रा से सबको होगा फायदा : सचिन पायलेट

यात्रा को लेकर चुनाव में कितना फायदा मिलने के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने बताया, चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. विधानसभा में हमारा ज्यादा अंतर नहीं था. लोकसभा में 10 साल हो गए लोग ऊब चुके हैं, यात्रा से सभी को फायदा मिलेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक