Bharat Jodo Nyay Yatra. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 18 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेगी. इस यात्रा में अपना दल कमेरा वादी नेत्री और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल शामिल होंगी.

अपना दल कमेरावादी पार्टी डॉ. सी. एल. पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” का स्वागत समय 10:30 बजे अंदावां प्रयागराज में 18 फरवरी को किया जाएगा. इसके बाद सरदार पटेल सेवा संस्थान में सम्बोधन होगा जिसका नेतृत्व माननीय विधायक डॉ. पल्लवी पटेल करेंगी. अपना दल कमेरावादी प्रयागराज गंगापार, प्रयागराज जमुनापर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने जिले से अधिक से प्रयागराज पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें – डबल इंजन की सरकार आने के बाद देश और प्रदेश में हुआ व्यापक परिवर्तन – मुख्यमंत्री योगी

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, सांप्रदायिक विद्वेष के मुद्दे को उठा कर न्याय पदयात्रा के जरिए लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 6 दिन न्याय यात्रा पर रहेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पल्लवी पटेल  के शामिल होने की संभावना है. हालांकि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार में पहुंची हुई है. यह यात्रा अमेठी, लखनऊ, बरेली, आगरा होते हुए राजस्थान जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक