बागपत. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद से बागपत में प्रवेश कर चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा का बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराकर स्वागत किया और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की. हास्य कलाकार राजीव निगम ने भारत जोड़ो यात्रा को अपना समर्थन दिया और राहुल गांधी के साथ चले.
इसके अलावा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अग्निवीर योजना के खिलाफ अपनी बात उनके सामने रखी. इनके अलावा हास्य कलाकार राजीव निगम ने भारत जोड़ो यात्रा को अपना समर्थन दिया और राहुल गांधी के साथ चले.
इसे भी पढ़ें – भारत जोड़ो यात्रा पहुंची UP : प्रियंका ने राहुल को बताया योद्धा, कहा- इन्हें नहीं खरीद पाएंगे अडाणी-अंबानी
इस अवसर पर राजीव निगम ने कहा कि देश को हम अपने अपने तरीके से जोड़ने का काम कर रहे हैं. आज उसी क्रम में राहुल गांधी जी के इस अभियान को हमारा समर्थन है. हम उन्हें इस राष्ट्रहित में किए जा रहे शुभ कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से शुरू हुआ. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा ने यूपी में प्रवेश किया था. आज यात्रा बागपत में पहुंच गई है. यात्रा 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी.
इसे भी पढ़ें – राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का किया समर्थन, राहुल गांधी को लिखा पत्र, कहा- प्रभु रामलला की कृपा बनी रहे…
6 जनवरी से 10 जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में रहेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी और एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी और फिर 30 जनवरी को राहुल गांधी तिरंगा फहराकर समापन करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक