अयोध्या. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर शुभकानाएं दी है. साथ ही कहा है कि राहुल गांधी पर प्रभु रामलला की कृपा हमेशा बनी रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने से एक दिन पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी का बयान सामने आया. उन्होंने सोमवार को कहा कि भगवान राम की कृपा कांग्रेस नेता पर हमेशा बनी रहे. राहुल गांधी को लिखे पत्र में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने देश को एकजुट करने के कदम पर कांग्रेस के पूर्व प्रमुख को अपना समर्थन दिया.

पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं आशा और प्रार्थना करता हूं, जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, उसे सफलता मिले. मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं. आप लोगों के हित और उनकी खुशी के लिए ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के नेक काम के लिए काम कर रहे हैं. मैं कामना करता हूं कि भगवान राम की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे.

इसे भी पढ़ें – ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी को अखिलेश यादव ने दिया धन्यवाद, कही ये बात…

बता दें कि आज यानी मंगलवार भारत जोड़ो यात्रा का उत्तर प्रदेश अध्याय शुरू हुआ. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यहां से बागपत तक पहले दिन 15 किमी का पैदल सफर पूरा किया जाएगा. बताया गया है कि इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक