लखनऊ. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए कामना की.

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यात्रा में शामिल नहीं होंगे और पार्टी के किसी अन्य नेता के कार्यक्रम में आने की ‘संभावना न के बराबर’ है. गांधी की राष्ट्रव्यापी यात्रा 3 जनवरी की दोपहर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी और रात गुजारने के बाद बागपत के माविकला गांव में जाएगी. यह यात्रा चार जनवरी को उत्तर प्रदेश के शामली से गुजरेगी और पांच जनवरी की शाम पानीपत के सनौली होते हुए हरियाणा में एंट्री करेगी.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी के इस बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- बिना सपा विधायकों के…!

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने यादव सोमवार को एक ट्वीट में राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा,’ प्रिय राहुल जी, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में न्योते के लिए धन्यवाद और ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं .’यादव ने लिखा, ‘भारत भौगोलिक विस्तार से ज्यादा एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है यह यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के मकसद से अपने लक्ष्य को हासिल करेगी.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक