शुभम नांदेकर,पांढुर्णा/छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से शिर्डी पदयात्रा के लिए 99 साईं भक्तों का जत्था आज नगर से रवाना हुआ है. शिर्डी जा रहे 99 साई भक्तों को विदा करने हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा. जिन्होंने साईं पालखी का भव्य स्वागत किया. बीते 12 वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री सदगुरू साईं भिक्षा झोली पालखी और पदयात्रा समिति के तत्वाधान में नववर्ष की मंगल कामनाओं और शहर की सुख समृद्धि के लिए यात्रा निकली है. इस यात्रा के दौरान 21 दिन में 650 कि.मी. का सफर तय किया जाएगा.

1 जनवरी से निकली है साई की यात्रा

दरअसल 1 जनवरी की शाम 4 बजे नगर के साई टेकडी स्थित साईं मंदिर से विशाल साई पालखी पदयात्रा मुख्य मार्ग होते हुए नगर भ्रमण कर गुजरी चौक स्थित साई कुटिया पहुंची. जिसके बाद रविवार दोपहर पालखी पदयात्रा पांढुर्णा के साई कुटिया से शिर्डी जाने के लिए नगर से प्रस्थान किया. इस अवसर पर हजारों नगरवासी पालकी पदयात्रा में सम्मिलित होकर नगर के शनि मंदिर में मत्था टेक पदयात्री को पालकी के साथ विदा किया.

21 दिन की पदयात्रा

यह साई पालखी 21 जनवरी शनिवार सुबह 3 बजे शिर्डी स्थित पालकी निवारा से साईं समाधि मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी. इस अवसर पर नगर के सैकड़ों साईं भक्त शिर्डी पहुंच पालखी में सम्मिलित होंगे. वही पालखी पदयात्रा में 21 दिन भक्त प्रतिदिन प्रातः 5 बजे काकड़ आरती, प्रातः 5:30 बजे पादुका मंगल स्नान, दोपहर 12 बजे मध्यान्न आरती होने बाद भोग लगाएंगे. संध्या 6 बजे धूप आरती एवं नैवेध पश्चात पूजन आरती रात्रि 10 बजे शेजारती होगी.

कुत्ते के बच्चे से क्रूरता: शख्स ने कैंची से काट दिए कुत्ते के दोनों कान, लहूलुहान हालत में भौंकता रहा, FIR दर्ज

पालकी का भव्य स्वागत

नगर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पालकी में सम्मिलित होकर हजारों साई भक्त का नगर के हर चौक चौराहों पर फूलों से भव्य स्वागत हुआ. भक्त पालकी में रखी साई पादुका पर शीष नवा कर मनोकामना करते नजर आए. पालकी नगर भ्रमण करते समय तोप से साईं पालखी पर फूलों की बरसात की गई. शहर के भक्त सोमवार रात महाराष्ट्र के बेलोना में पालकी का स्वागत करने पहुंचे. बेलोना की बैण्ड पार्टी ने शानदार पालकी का स्वागत किया. यह बैंड पार्टी पालकी में आकर्षण का केन्द्र रहा.

इस बीच साईं टेकड़ी मंदिर से शंकर नगर सहित नगर के मुख्य मार्ग शिवजी चौक, तीन शेर चौक, जयस्तंभ चौक से श्रीराम मार्केट गुजरी चौक सहित पूरे रास्ते में भक्तों द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के लिए चाय, दूध, शर्बत, चना, पोहा और आलू चावल, फलों का वितरण हुआ. वही सोमवार दोपहर अमरावती रोड स्थित शनि-साई मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus