राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. 108वें दिन शनिवार को करीब 6:30 बजे ये यात्रा बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री की है. भारत जोड़ो यात्रा करीब सुबह 10:30 बजे आश्रम चौक के पास पहुंचेगी. इसके बाद यात्रा शाम साढ़े चार बजे लाल किला पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी भाषण देंगे. शनिवार रात से भारत जोड़ो यात्रा 9 दिन के रेस्ट पर रहेगी. इसके बाद 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से दोबारा शुरू होगी. दिल्ली कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया है.

राहुल गांधी की इस यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और गाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग दोपहर में आश्रम चौक के पास धर्मशाला में लंच और विश्राम करेंगे. इसके बाद यात्रा निजामुद्दीन, इंडिया गेट सर्किल, आईटीओ, दिल्ली कैंट, दरियागंज होते हुए लालकिला पहुंचेगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेता राजघाट, वीरभूमि और शक्ति स्थल और शांति वन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

सभी प्रोटकॉल का पालन करेंगे : जयराम

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटकॉल का पालन करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी COVID को लेकर राजनीति कर रही है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उधर, दिल्ली कांग्रेस ने यात्रा में भाग लेने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश जारी किया है.

2 जनवरी तक विराम पर होगी यात्रा, अगला पड़ाव UP
शनिवार रात से भारत जोड़ो यात्रा 9 दिन के रेस्ट पर रहेगी. इसके बाद 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से दोबारा शुरू होगी. इस दौरान यात्रा तीन जिलों को कवर करेगी. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा एंट्री उत्तर प्रदेश में होगी. इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत में एंट्री करेगी. इसके बाद पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी.

अब तक 9 राज्यों में पहुंच चुकी है भारत जोड़ो यात्रा

गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर कर लिया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल है. हालांकि, हरियाणा में दूसरा फेज भी होना बाकी है. कुछ दिन ब्रेक के बाद पदयात्रा 3 जनवरी 2023 को फिर से शुरू होगी. नए साल में यूपी, हरियाणा के बाद ये यात्रा फिर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी.