श्रीनगर। भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम पड़ाव में पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक में तिरंगा फहराया. इस दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच आम नागरिकों की आवाजाही को रोककर किए गए इस आयोजन में प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

आयोजन के दौरान राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया है. उनके हालात सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. यही नहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आज कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं – हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है. क्या जवाब है प्रधानमंत्री जी.

इसके पहले राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 135 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से फिर शुरू हुई. भारत जोड़ो यात्रा बीते साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और सोमवार को श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में एक समारोह के साथ समाप्त होगी. इस अवसर के लिए कांग्रेस ने 30 से अधिक विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक