शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है. राहुल गांधी कुर्ता पजामा पहनकर ओंकारेश्वर पहुंचे. जहां वे घाट पर नर्मदा आरती में शामिल हुए. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी के साथ नर्मदा आरती की. राहुल और प्रियंका गांधी को पुजारियों ने तिलक लगाया और रुद्राक्ष का माला पहनाया. हाथ में रक्षा सूत्र भी बांधा. भाई-बहन ने मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की.
इस दौरान राहुल गांधी धार्मिक रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने सिर पर मैरून रंग की पगड़ी पहनी थी. गले में माला नजर आ रहा. राहुल ने पीले रंग की शॉल ओढ़ी हुई थी, जिस पर ओम लिखा था, जबकि प्रियंका ने सिर पर चुनरी पहन रखी थी. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंद्र कुमार भी शामिल हुए. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग-अलग रंग देखने को भी मिल रहे हैं. यात्रा के तीसरे दिन तीन बच्चे राहुल गांधी से मिलने भोपाल से सनावद पहुंचे. बच्चे अपने साथ एक गुल्लक लेकर आए हैं, जिसको उन्होंने राहुल गांधी को दिया. इस मोमेंट्स को देखकर राहुल गांधी समेत अन्य नेता भावुक हो गए.
काग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. बीजेपी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है. दावा किया जा रहा है कि खरगोन में यात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे. इस पर सीएम शिवराज ने नारे लगाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक