भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत रत्न के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और डॉ. एमएस स्वामीनाथन नाम का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद बीजेपी समेत अन्य दलों के नेताओं ने खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी की सराहना की है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी प्रतिक्रिया आई है.

बीजेपी के लापरवाह MLA’s: केंद्र के कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं ले रहे 58 विधायक, संगठन ने जताई नाराजगी

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिया गया है… उनके(नरसिम्हा राव) पोते ने जो प्रतिक्रिया दी है कि कांग्रेस ने नरसिम्हा राव को भुला दिया था, मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने नरसिम्हा राव को याद रखा.”

मध्यप्रदेश में बढ़ी बेरोजगारों की संख्या, पिछले 5 सालों में 22 फीसदी बढ़े बेरोजगार

शिवराज सिंह की प्रतिक्रिया

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “देश के ऐसे लोग जिनका देश की प्रगति और विकास में योगदान है उनको ये दुर्लभ सम्मान मिला है. बधाइयां भी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद.”

मंत्री राकेश सिंह की प्रतिक्रिया

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने कहा, “…ऐसी परिस्थिति में जब कांग्रेस साफ हो रही है तब प्रधानमंत्री मोदी ऐसे कदम उठाकर ये संदेश दे रहे हैं कि कांग्रेस के पतन से ऐसे निर्णयों का कोई संबंध नहीं है. तब भी अगर विरोध है तो फिर कांग्रेस का तो भगवान ही मालिक है.”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H