सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी के 58 विधायक केंद्र की योजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इन विधायकों को लेकर बीजेपी संगठन ने नाराजगी जताई है. बीते दिनों बीजेपी विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह ने भी यह मुद्दा उठाया था. इतना ही नहीं इनमें से 20 एमएलए ऐसे हैं जो नमो एप पर एक्टिव ही नहीं हैं. जबकि बीजेपी ने सभी विधायकों को नमो एप पर एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, बीजेपी ने साल की शुरआत में रणनीति बनाई थी कि पीएम मोदी की योजनाएं लेकर पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में वोट मांगेंगे. मध्य प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व की रणनीति के अनुरूप नमो मित्र व नमो वैरियर्स बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा, पर विधायकों उदासीनता बीजेपी की रणनीति पर भारी पड़ रही है.

बीजेपी बना रही नमो मित्र

केंद्र सरकार की योजना के लाभार्थियों को भाजपा ने नमो मित्र नाम दिया है. इनके मोबाइल में नमो एप डाउनलोड कराया जाएगा. एप खुलते ही प्रोफाइल भरने का विकल्प आएगा. प्रोफाइल भरने के बाद ओटीपी आएगा और ओटीपी डालते ही एप पर पंजीयन के बाद नमो मित्र बन जाएंगे.

नमो मित्र अन्य 10 लोगों को जोडेंगे

यह नमो मित्र अन्य 10 लोगों को जोड़ेंगे, जिन्हें वैरियर्स का नाम दिया गया है. नमो वैरियर्स विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएंगे और भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H