Bharti Airtel Q4 Results : वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 31.08% घटकर ₹ 2,071 करोड़ रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 3,005 करोड़ रुपये था. एयरटेल ने अपने चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी कर दिए हैं.
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 8 रुपये का अंतिम लाभांश भी घोषित किया है. कंपनियां मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयर धारकों को देती हैं, इसे लाभांश कहा जाता है. नतीजों से पहले, एयरटेल के शेयर 0.086% बढ़कर ₹1,287.05 पर बंद हुए. पिछले एक साल में इसने 61.48 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सालाना आधार पर आय में 4.4% की बढ़ोतरी (Bharti Airtel Q4 Results)
परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व सालाना आधार पर 4.4% बढ़ा है. Q4FY24 में राजस्व ₹37,599 करोड़ रहा. एक साल पहले इसी तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में राजस्व ₹36,009 करोड़ था.
वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 10.52% घटा
पूरे वित्तीय वर्ष 2024 के लिए टेल्को का समेकित लाभ 10.52% गिरकर ₹7,467 करोड़ हो गया. FY23 में मुनाफा ₹8,345 करोड़ था.
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 8% बढ़ जाएगा
वित्त वर्ष 2024 में परिचालन से कंपनी का राजस्व बढ़कर ₹1.50 लाख करोड़ हो गया. FY2023 में राजस्व ₹1.39 लाख करोड़ था. यानी राजस्व 8% बढ़ गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक