मशहुर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) के बेटे Laksh Singh Limbachiya एक साल के हो गए हैं. 3 अप्रैल को Laksh का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए कॉमेडियन ने एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ इंडस्ट्री के कुछ लोग भी नजर आ रहे थे.

भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) के बेटे Laksh ने मैचिंग आउटफिट पहन रखा था. कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने इस बात का खास ख्याल रखा था. फोटो में तीनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं. बेटे को विश करने के लिए भारती ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किया है. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

Laksh Singh Limbachiya के फर्सट बर्थडे पार्टी में शहनाज गिल भी शामिल होने पहुंची थी. लोगों ने एक्ट्रेस की काफी चर्चा की है. इसके अलावा एक्टर करणवीर बोहरा अपने परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे थे. कोरोना को हराकर माही विज भी अपनी बेटी के साथ आई थीं. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …