नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट-सिवनी लोकसभा में नामांकन का आज अंतिम दिन था। अंतिम दिन बीजेपी की प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के प्रत्याशी सम्राट सरसवार, बसपा के प्रत्याशी कंकर मुंजारे और निर्दलीय भुवन कोर्राम सहित 10 उम्मीदवारों ने अपने पर्चा जमा किया। बीजेपी उम्मीदवार भारती पारधी के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सम्राट सरसवार के नामांकन के पहले रैली निकाली गई।
बता दें कि बालाघाट-सिवनी सीट पर पहले चरण यानी कि 19 अप्रैल को चुनाव होंगे। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें कांग्रेस के 4 और बीजेपी के 4 विधायक हैं। उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा।
BJP ने बिसेन का टिकट काट भारती को बनाया प्रत्याशी
बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 18,71,270 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,29,434 तो महिला मतदाताओं की संख्या 9,41,821 है। इस संसदीय क्षेत्र से 2019 से 2024 तक सांसद रह चुके डॉ. ढालसिंह बिसेन का टिकट काट कर भाजपा आलाकमान ने महिला उम्मीदवार भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने सम्राट सरसवार पर दांव खेला है। वहीं बसपा से कंकर मुंजारे मैदान में हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक