संदीप शर्मा, विदिशा। बीजेपी में शामिल होने के बाद आज बुधवार को पूर्व विधायक शशांक भार्गव मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि विदिशा विधानसभा के विकास और जनता की सेवा करना मेरा उद्देश्य है। यही सोचकर भाजपा ज्वाइन की है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है, उसमें विदिशा की विकास की भी भागीदारी बढ़ाने के लिए सहयोग करना चाहते हैं।

शशांक भार्गव ने आगे कहा कि ज्वाइन करने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विदिशा में नर्मदा का जल लाने, वहां के प्यासे कंठ को पानी उपलब्ध कराने, क्षेत्र के विकास ले लिए रुके कार्य को तेजी से बढ़ाने की मांग की थी। जिसे उन्होंने शहर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को अपना आदर्श और गुरु मानते हुए उनके निर्देशों का पालन करने के चलते भाजपा का दामन थामा है।

MP में कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व विधायक शशांक भार्गव समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल, CM मोहन ने दिलाई सदस्यता, शिवराज ने बताया विदिशा का जन नेता 

बता दें कि कल मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में शशांक भार्गव ने बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया और उन्हें जन नेता बताया। शशांक भार्गव के साथ रायसेन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विदिशा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, विदिशा पार्षद सहित अन्य नेताओं ने भी की बीजेपी की सदस्यता ली।

जबलपुर प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे CM मोहन, कमलनाथ के गढ़ में भी भरेंगे हुंकार, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H