रायपुर. भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) छत्तीसगढ़ इकाई ने आज गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तमिलनाडु की प्रसिद्ध शॉल पुन्नाडी भेंट किया गया. इसके अलावा स्मृति चिन्ह के रूप में चंदन का अशोक स्तंभ, स्मारिका और छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों के प्रेजेंटेशन की प्रति दी गई.

संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा उटी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों जैसे पत्रकारों को अधिमान्यता जिला और ब्लॉक स्तर तक विस्तार करना, पत्रकारों को पेंशन सुविधा का लाभ देने को लेकर हुई सराहना की जानकारी सीएम भूपेश बघेल को दी.

नितिन चौबे ने बोरवेल में गिरे राहुल के कवरेज में लगे पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय मांगा, जिस पर सीएम बघेल बघेल ने जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में नितिन चौबे (प्रदेश अध्यक्ष) एवं राष्ट्रीय सचिव, मनीष वोरा (महासचिव) एवं राष्ट्रीय सदस्य, गंगेश द्विवेदी (कोषाध्यक्ष) एवं राष्ट्रीय सदस्य, सुखनंदन बंजारे (उपाध्यक्ष) एवं प्रवक्ता, विश्वनाथ साहू (सचिव), पवन सिंह ठाकुर (सचिव) एवं संयोजक, श्रवण यदु ( सचिव ) मौजूद रहे.