कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है. वो अपनी कॉमेडी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. 39 साल की भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में टीवी जगत के काले सच से पर्दा उठाया है. काम की लंबी समय सीमा को लेकर कॉमेडियन ने काफी कुछ खुलासा किया है.

हाथ में ड्रिप लगाकर काम करती हैं एक्ट्रेसेस

दरअसल, भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने हाल ही में मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई को अपने पॉडकास्ट पर इनवाइट किया था. इस दौरान मनोज और प्राची ने टेलीविजन शो के सेट पर लंबे समय तक काम करने के बारे में बात की थी. जिसके बाद भारती सिंह (Bharti Singh) ने खुलासा किया कि, फीमेल आर्टिस्ट अक्सर आईवी ड्रिप पर रहते हुए भी सीन शूट करती हैं. भारती ने खुलासा किया, ”मैंने लड़कियों को डेली सोप में ड्रिप लगाकर काम करते हुए भी देखा है. उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं थी, क्योंकि तब तक शॉट टेलीकास्ट नहीं हुआ होता था.” Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

डायरेक्टर्स को परफेक्ट शॉट से होता है मतलब एक्टर्स से नहीं

इसके बाद हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने ये भी खुलासा किया कि कैसे डायरेक्टर को कैमरे पर उनके परफेक्ट शॉट से मतलब होता था और उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं होती कि एक्टर्स ‘लाइफ और डेथ’ की सिचुएशन से गुजर रहे हैं.

एक्टर्स 15-15 घंटे करते हैं काम

हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने ये भी शेयर किया कि एक्टर्स कम से कम घंटों की नींद लेकर सेट पर 15-15 घंटे से ज्यादा काम करते थे. उन्होंने कहा कि ”मैंने डायरेक्टर्स और क्रिएटिव्स को नींद की कमी के कारण दिल के दौरे और हेल्थ रिलेटेड इश्यू का सामना करते देखा है. लोग चाय पिएंगे, धूम्रपान करेंगे, केवल निर्धारित भोजन करेंगे और एसिडिटी से पीड़ित होंगे, लेकिन इसे कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.” इस पर प्राची ने कहा कि मैं जब टीवी पर काम करती थी, तो मैं भी नींद दूर करने के लिए दिन-रात कॉफी पीती थी. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

साइलेंस 2… कैन यू हियर इट में नजर आ रहे हैं प्राची-मनोज

बता दें कि मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई अपनी फिल्म साइलेंस 2… कैन यू हियर इट का प्रमोशन करने में बिजी हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई है. फिल्म में मनोज और प्राची के अलावा साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी ने भी अहम रोल प्ले किया है.